Friday, February 6, 2009

संकल्प

आओ थोड़ा संकल्प बढ़ाएं,
पायें जो हम पाने आये,
वो भी पायें जो हम चाहें,
शक्ति संकल्प की समझते जाएँ,
आओ थोड़ा संकल्प बढ़ाएं

करके हम वो भी दिखलायें,
करके हम ये भी दिखलायें,
शक्ति संकल्प की समझते जाएँ,
और फिर हम संकल्प बढ़ाएं

इसको भी हम राह दिखाएँ,
उसको भी हम साथ ले जायें,
अपना सच जब "संकल्प" बन जाए,
हम फिर सबको ये सिखलाएँ,
शक्ति संकल्प की सबको समझाए,
सबका फिर हम संकल्प बढ़ाएं,
फिर सब वो पायें जो पाने आए,
उसका फिर हम शुकर मनाएं,
जिसके चाहने से हम आए।

उसने फिर उस से मिलाया,
जिसने उस तक हमें पहुँचाया।

उसके ही हम गीत गायें,

सबको साथ हम ले के जायें,
अपना परोपकार बढ़ाएं,
आओ अब हम सम हो जायें,
संकल्प से हम सब कर जायें।